आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिस्ट्रीशीटरों पर की गई कार्यवाही

ठूठीबारी (महराजगंज)आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष संजय दूबे के नेतृत्व में ठूठीबारी कोतवाली अन्तर्गत 06 अराजक तत्वों व उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम निचलौल भेजा गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान दीनानाथ पुत्र सुकई(45) निवासी चटिया , मुखलाल पुत्र कतवारू (46)
निवासी चटिया ,भोरिक साहनी पुत्र रामप्रित (43)निवासी ग्राम मैरी , समसुद्दीन पुत्र मुसाहिद (43) निवासी मैरी , स्वामीनाथ चौहान पुत्र दुखहरन (41) निवासी गडौरा , मुन्नू चौहान पुत्र रामाश्रय (46) निवासी गडौरा के रुप में हुई।ठूठीबारी थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अराजकता व गडबडी फैलाने की आशंका पर अभियुक्तों पर धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार न्यायालय उपजिलाधिकारी निचलौल के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में हे०कां० दिनेश कुशवाहा , हे०कां० सुरेन्द्र शर्मा , दिलीप प्रसाद, राजेश कन्नौजिया , का० अमन सिंह , का० मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता -महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …