पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया

अटल जी के बताये गये सिद्धान्त पर अमल करे कार्यकर्ता- सर्वाचरण बाजपेयी

कोंच(जालौन) देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ उरई रोड स्थित रॉयल गार्डन में मनाया गया इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंचस्थ अतिथि संघ के पुराने पदाधिकारी सर्वाचरण बाजपेयी कन्हैया लाल सोनी भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा के विस्तारक अक्षय प्रताप सिंह पार्टी के संस्थापक ओमप्रकाश अग्रवाल एडवोकेट इस कार्यक्रम की आयोजक जिला कार्यसमिति की सदस्य अंजू सिंह ड़ा एसएस ठाकुर आदि ने अटल विहारी बाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया इस कार्यक्रम में शिक्षा विद ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भू दयाल स्वर्णकार शिव प्रसाद निरजंन सर्वाचरण बाजपेयी अक्षय प्रताप सिंह ओमप्रकाश अग्रवाल कन्हैया लाल सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया आदि ने अटल जी के संस्मरणो और उनके सिद्धान्त के बारे में विस्तार से चर्चा कर विचार रखे इस कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्य कारिणी के पदाधिका रियों व समर्पित कार्य कर्ताओ को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अवध यादव ओपी कुशवाहा राकेश वर्मा धर्मेंद्र तोमर नरसिंह बुन्देला ऋषि अग्रवाल अनिल अग्रवाल अनिल पटेल दीपक गर्ग राघवेंद्र निरजंन केशरी मल तरसोलिया श्री मती कृष्णा झा नंदनी पटेल प्रेम नरायन वर्मा मनीष नगरिया बाबूराम पाल दीपक मिश्रा बसन्त अग्रवाल ऋषि अग्रवाल नरेश वर्मा अंकित ठाकुर सहित कई पार्टी जन मोजूद रहे सफल संचालन नगर महामन्त्री आशुतोष मिश्रा ने किया आयोजक अंजू सिंह द्वारा सम्मान समारोह के बाद सभी को स्वरूचि भोज गया आभार ड़ा एसएस ठाकुर ने जताया।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …