सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

महराजगंज(ब्यूरो):-समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब कुरैशी का आज सोमवार को गोरखपुर रोड गूडविल फर्नीचर शोरूम पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब कुरैशी सोमवार को गोरखपुर रोड गूडविल फर्नीचर शोरूम पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमीर खान ने कहा कि सपा नेतृत्व अन्य संगठनों की तरह ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वरिष्ठ सपा नेता एवं विधानसभा सिसवा-317 के भावी प्रत्याशी श्री गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि श्री आफताब कुरैशी प्रदेश के एक ताकतवर जुझारू कार्यकर्ता हैं। उनके मनोनयन से जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश व देश में पार्टी व संगठन को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। कुरैशी ने कहा कि पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकर्ताओं का हित मेरे लिए सर्वोपरि है। इस मौके पर सपा वरिष्ठ नेता के.एन. यादव, कैप्टन जहीर खान, राधाकान्त यादव, अज़ीज़ खान, अरसद खान आदि मौजूद रहे।

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …