शीशगढ़ खैरेटवा रोड पर लगा कचरों का ढेर राहगीर परेसान,जिम्मेदार मौन

बरगदवा(महराजगंज)नौतनवा शीशगढ़ टोला खैरेटवा में सड़क किनारे पड़े कचरे से दुर्गंध आ रही है। यहां कचरा को नियमित फेकने के कारण कचरे का ढेेर लगा है। ऐसे में आसपास के लोगों व दुकानदारों को परेशानी हो रही है। राहगीरों को निकलना भी मुश्किल हो रही है। इससे क्षेत्र में बीमारी फैलने की भी आशंका बना हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मच्छर जनित और संचारी बीमारियों के रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीमारियों से बचाव करने के लिए विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉक नौतनवा मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत शीशगढ़ व खैरेटवा में अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। यहां पर सड़क के किनारे कचरा फेंका जा रहा है, जिसकी सफाई नहीं हो रही है। इससे इसके आसपास ठहरना मुश्किल हो रहा है। इसके पास में कई घर भी है गंदगी से परेशान हो रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। इसके बाद भी कचरा के ढेर को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा सता रहा है।

बरगदवा सवांददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …