Breaking News

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से पहली घरेलू उड़ान खुशी में झूम उठे लोगों

कुशीनगर(ब्यूरो)वाटर केनन से पानी की बाैछार कर पहली फ्लाइट का हुआ स्वागत किया।स्पाइसजेट द्वारा दिल्ली से कुशीनगर की पहली फ्लाइट सेवा की शुरुआत हुआ।अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से घरेलू उडान सेवा शुरू हाे गई, इसका समूचे कुशीनगर की जनता काे बेसब्री से इन्तजार रहा। विमान के लैंड करने पर वाटर केनन से पानी की बाैछार कर अद्भुत नजारे के बीच स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने कुशीनगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व एयरपोर्ट के अधिकारी एवं स्पाइस जेट के अधिकारी गणों ने पहली फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों का अभिनंदन किया। इससे पूर्व सांसद कुशीनगर व विधायक कसया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व केक काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।एयरपोर्ट पर सांसद व विधायक ने यात्रियों का किया स्वागतकुशीनगर एयरपाेर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट सीधे दिल्ली से 2 बजकर 18 मिनट पर पहुंची। एयरपाेर्ट पर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां की गईं थीं। एयरपाेर्ट पर सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एयरपाेर्ट निदेशक एके द्विवेदी द्वारा सीधी उडान कर दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे यात्रियों काे गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।
फ्लाइट से उतरे यात्री बोले कुशीनगर की धरती पर गौरवांवित महशुश हुआदिल्ली से सीधे कुशीनगर पहुचने वाले यात्री इस सुखद यात्रा से काफी प्रसन्न रहे। इसमें शामिल सेवानिवृत एआरटीओ अजय त्रिपाठी ने बताया कि कुशीनगर की धरती पर धन्य, मैं गाैरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कठकुइयां निवासी आरती चतुर्वेदी काफी खुश थीं। उन्हाेने कहा कि अपने घर फ्लाइट से आयी हूं। कुशीनगर एयरपाेर्ट के पहली फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्री नरकटियागंज बिहार की शबनम सिंह ने कहा कि दिल्ली मे बेटे के पास इलाज के लिए जा रहीं हूं। पहले पटना से चार घंटे से अधिक समय लगता था। कुशीनगर के भठहीं निवासी रजनीश शुक्ल ने कहा कि पहले फ्लाइट से दिल्ली जाने की शुरू से इच्छा थी। दिल्ली से आने वाली विदेशी महिला यात्री तारा मैकार्डी (आयरलैंड) ने भी खुशी जाहिर की। कुशीनगर एयरपाेर्ट से दिल्ली के लिए विमान ने 3 बजकर पांच मिनट पर उडान भरी।इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक कसया एवं एयरपाेर्ट निदेशक, के साथ भाजपा नेता पीएन पाठक आदि ने झंडी दिखाकर विमान काे रवाना किया। एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामानाे की जांच पड़ताल के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं।इस अवसर पर संतोष मौर्या, एन पी कोरी,जितेंद्र सहित अपर जिलाधकारी देवी दयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी कसया वरुण पाण्डेय, पी0डी0 राजनाथ भगत, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी गण व जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …