बृजमनगंज(महराजगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगढ़िया के पास पवह नाले में एक व्यक्ति की लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गया और देखते देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद किसी ने इसकी सूचना बृजमनगंज थाने पर दिया उसके थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में लग गयी। लाश की शिनाख्त दिलीप सहानी पुत्र किशोर सहानी निवासी टोला सेमरहनी, सुरपार नर्सरी थाना पुरन्दरपुर रुप मे हुई। सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एस आई दिनेश पाण्डेय, कांस्टेबल शैलेष यादव, भगवान दास, युवा नेता बबलू चौरसिया, योगेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
बृजमनगंज सवांददाता-अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News