पीस कमेटी की बैठक चौकी ओयल में संपन्न

लखीमपुर खीरी(ब्यूरो)थाना खीरी नवनियुक्त एसएचओ सियाराम वर्मा ने आज रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओयल पर परिचय हेतु एक मीटिंग आहूत की/ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एस एच ओ सियाराम वर्मा कस्बा ओयल क्षेत्र के प्रधानों ,व्यापारियों तथा पत्रकारों को अपना परिचय दिया तथा सभी का बारी-बारी से लिया/ ओयल की जनता, तथा व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की/ थाना अध्यक्ष खीरी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया क्षेत्र के अंदर हर प्रकार से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा क्राइम को बढ़ने नहीं दिया जाएगा/ इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा, सेक्टर संयोजक प्रशांत सिंह, ग्राम प्रधान पनयौर उमेश वर्मा, प्रधान काली पोखर, प्रधान सरैया, प्रधान मरखापुर, सदर पप्पू, भूतपूर्व प्रधान ओयल देहात के पुत्र जीशान खान, संजय, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवरत्न सिंह, ढकवा मस्जिद सदर सिराज अहमद, पत्रकार पंकज अग्निहोत्री डेली न्यूज़, जिला संगठन मंत्री पत्रकार एकता फाउंडेशन महासंघ भारत, प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार एकता फाउंडेशन महासंघ भारत प्रशांत तिवारी संवाददाता पायनियर, सोनू सहारा, दैनिक जागरण पवन शुक्ला, दैनिक कुटुंब जागरण आशीष वर्मा आज कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …