कुर्मी युवा महासंघ का रोड शो का जगह जगह किया गया जोरदार स्वागत। 

गोला गोकर्णनाथ( खीरी) कुर्मी युवा महासंघ रोड शो जनपद लखीमपुर में प्रदेश महासचिव पटेल अशोक कनौजिया के नेतृत्व में जिला लखीमपुर खीरी में रोड शो संपन्न हुआ। जनपद में जगह जगह काफिले का स्वागत किया गया ।कुर्मी युवा संघ का रोड शो कस्ता विधानसभा से होता हुआ गोला विधानसभा पहुँचा इसके बाद रोड शो का समापन लखीमपुर में हुआ । जिले में सर्वप्रथम ग्राम पकरिया में प्रधान के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कस्ता में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा ने अपनी पंप पर सैकड़ों आदमियों के साथ स्वागत किया कस्ता में अनिल वर्मा ने शिवाला मोड़,सिकंदराबाद व बिलहरी में स्वागत हुआ । उसके बाद ग्रामसभा घर थनिया में  सैकड़ों लोगों ने पटेल चौराहा पर बड़े चौराहे उसके बाद विकास चौराहा स्वर्गीय श्री चंद वर्मा के लड़के स्वर्गीय विकास वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गोला मिल डाइवर्जन रोड स्थित पटेल संस्थान में भारी संख्या में लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का स्वागत किया। इसके बाद क्रमश अनिल सिंह, संरक्षक शिव बहादुर पटेल,संरक्षक आदर्श पटेल व प्रदेश महासचिव अशोक कनौजिया अखिलेश वर्मा  ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इसके बाद  लखीमपुर रोड होते हुए केशवापुर में मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा व रजागंज महेश कनौजिया के  आवास पर  स्वागत हुआ।  लालपुर बैरियल दुर्गेश वर्मा,अमित वर्मा,सुनील वर्मा सदस्य जिला पंचायत ने स्वागत किया छउच चौराहा पर संदीप वर्मा, सर्वेश पटेल संस्थान अध्यक्ष पारस वर्मा महामंत्री प्रमोद वर्मा और पवन वर्मा उर्फ वीरू सुभाष वर्मा राकेश वर्मा वर्मा,राजेश वर्मा अतुल वर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने जोरदार स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। लोगो मे समाज के प्रति जोश व उत्साह देख कर मुझे पूर्ण विश्वास है कि 26 सितंबर को होने वाली कुर्मी महापंचायत में लखीमपुर का अहम योगदान रहेगा ।
प्रदेश महासचिव पटेल अशोक कनौजिया आये हुए सभी सजातीय बन्धुओ व जनपद लखीमपुर की जिला कमेटी  के समस्त पदाधिकारीओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी से 26 सितंबर को लखनऊ चलने की अपील की ।इस मौके पर प्रदेश सचिव महेश कनौजिया ,
प्रचार मंत्री ज्ञानचंद वर्मा, मंडल संरक्षक आनंद वर्मा, जिला संरक्षक कमलेश वर्मा, प्रदेश संयुक्त मंत्री अंशुमान पटेल, दुर्गेश वर्मा, संदीप वर्मा,अमित वर्मा सदस्य जिला पंचायत जिला प्रभारी सतीश वर्मा जिला मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा जिला महामंत्री मोहित पटेल यज्ञदत्त वर्मा जिला सचिव जितेंद्र पटेल जिला संरक्षक कृष्ण मुरारी,मनोज वर्मा गौरव वर्मा प्रधान राजेश वर्मा सचिन वर्मा अमन वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …