निचलौल(महराजगंज)लगातार कई दिनों से चल रही अघोषित विद्युत कटौती चलते लोगों को इस भीषड़ गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के घर तक बिजली नहीं पंहुच पाया है पोल अभी भी लगभग दर्जनों घरों मे दिया व मोमबत्ती के सहारे जीवन यापन कर रहे गरीब जनता। मिली जानकारी निचलौल ब्लाक के बैठवलिया गांव के राजेश चौहान, बनवारी, नंदकिशोर, माला, शिकारी लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किये। ग्रामीणो का कहना है की जगंल के किनारे घर होने से जगली जानवरो का खतरा बना रहता है बैठवलिय मे कारण माता का स्थान के नहर उस पार छठ घाट के पास किसान मजदूर रह रहे हैं अभी भी सरकार की योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाया है रात में जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना हुआ है।लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामवासी बिजली के लिए तरस रहे हैं।
निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट