*संगठन में अच्छे युवाओ को जोड़ा जायेगा- बलराम सोनी*
*कोंच(जालौन)* विशाल युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भाटी ने जनपद जालौन में संगठन को ऊचां उठाने के लिये समाज सेवी ओर युवाओ में अच्छी पकड़ रखने वाले बलराम सोनी बरोदा को जिले की कमान दी है और आशा जताई है कि वह जल्द संगठन का विस्तार कर अच्छी टीम बनाकर जनपद में संगठन को गति प्रदान करे इस सम्बंध में मनो नीत जिलाअध्यक्ष बलराम सोनी बरोदा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है उस के लिए वह जी जान से काम करेंगे और इस संगठन में युवाओ को जोड़ने का काम करेंगे।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News