चौक(महराजगंज):- चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया में ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रसाद के द्वारा सोमवार को ग्राम सभा के सदस्यों, ग्रामीणों व ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बैठक किया जिसमें ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अपने आस पास खाली व खुले हुए स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें कोरोना महामारी से बचने के लिए साबुन से हाथ को धोएं। साथ ही साथ ग्राम सभा के विकास सम्बन्धित विषयो पर चर्चा किया गया ग्राम सभा मे मनोनीत सदस्यों मुकुट, श्यामसुंदर, सुखदेव, रामसवारी, मनभावती, सहित बारह सदस्यों ग्राम विकास अधिकारी अब्दुल्ला, लेखपाल आशा प्रसाद, सफाईकर्मी रामसवारे आदि लोगो को माला पहना अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस दौरान दिवाकर, मानिक चंद्र, रामराज, मोनू, रमेश, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
चौक से संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News