सिंदूरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्थित एक साल से बन्द पड़े साधन सहकारी समिति भागाटार को तहसीलदार सदर मोहम्मद जसीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर ताला तोड़वाकर समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों के समक्ष साधन सहकारी समिति मोहनापुर के सचिव को चार्ज सौप दिया।
साधन सहकारी समिति भागाटार के सचिव हरि प्रसाद गिरी रिटायर हो जाने के बाद किसी अन्य सचिव को चार्ज नही देने पर 31 जुलाई दो हजार उन्नीस को तत्कालीन एडीओ क्वापरेटिव प्रभुनाथ तिवारी ने समिति के गोदाम को सील कर दिया था तभी से साधन सहकारी समिति भागाटार बन्द पड़ा था। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी लिखित पत्रक देकर समिति को खुलवाने की मांग की थी।बुधवार को तहसीलदार सदर मोहम्मद जसीम ने कानूनगो जनकराज,अमीन विजय तिवारी,राजधारी, समिति के अध्यक्ष घनश्याम पटेल सहित समिति के सदस्य सुदामा प्रसाद,राज किशोर पांडेय, के समक्ष साधन सहकारी समिति मोहनापुर के सचिव राजकुमार गुप्ता को समिति का चार्ज सौप दिया।इस सम्बंध में तहसीलदार मोहम्मद जसीम का कहना जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार साधन सहकारी समिति भागाटार का ताला तोड़वाकर सचिव राजकुमार को चार्ज दे दिया गया।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News