ठूठीबारी(महाराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय एक लड़के का सव पेड़ से लटकते हुए देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बृहस्पतिवार की सुबह 6:00 बजे खेत में जाते हुए एक बुजुग ने देखा तो मृतक राहुल साहनी पुत्र रामशरन साहनी ग्राम बोदना निवाशी पेड़ लटकता हुआ दिखा लटकते हुए सव को बुजुर्गों ने देखा तो आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया और कोतवाली ठूठीबारी को सूचना दी मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली अजीत कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
ठूठीबारी संवाददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News