जंगल के बाहर मिली युवक की पेड़ से लटकती हुई सव

ठूठीबारी(महाराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय एक लड़के का सव पेड़ से लटकते हुए देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बृहस्पतिवार की सुबह 6:00 बजे खेत में जाते हुए एक बुजुग ने देखा तो मृतक राहुल साहनी पुत्र रामशरन साहनी ग्राम बोदना निवाशी पेड़ लटकता हुआ दिखा लटकते हुए सव को बुजुर्गों ने देखा तो आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया और कोतवाली ठूठीबारी को सूचना दी मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली अजीत कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

ठूठीबारी संवाददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …