पति से नाराज महिला ने लगाई फांसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

चौक बाजार(महराजगंज) पति पत्नी के आपसी विवाद से नाराज हो पत्नी ने गले मे फंदा लगा आत्महत्या करने की कोशिश किया। मौके पर पहुंचे पति ने फंदे से उतार आनन फानन में जिला अस्पताल ले गया। जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम फसभा वनग्राम कम्पार्ट 27 निवासी जितई व पत्नी बसंती शनिवार को भोजन कर गांव से उत्तर तरफ अपने खेत मे मूंगफली की रखवाली करने चले गये। काफी रात बीत जाने पर पति व पत्नी में किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो गया। जिससे नाराज पत्नी बसंती खेत से घर वापस आ गयी। और घर के कमरे में लगे कुंडी में साड़ी का फंदा बना झूल गयी। कुछ देर बाद पति जितई भी घर वापस आया। तो पत्नी को फंदे से लटकता हुआ देख शोर करने लगा शोर की आवाज सुनकर घर के अगले बगल के लोग जुट गये। आनन फानन में लोगो ने फंदे को काट उसे नीचे उतारा। परिजनों ने अपने प्राइवेट साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज ले गए जहा हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …