
नई दिल्ली। यूपी में शनिवार को रिकॉर्ड 2984 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक कि सर्वाधिक संख्या हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को 2712 आये थे।अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 63 हजार 700 हो गई है। इसमे से 39 हजार 903 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या 22 हजार 452 हैं। वहीं इस महामारी के चपेट में आने से 1387 लोग की अभी तक मौत हो गई हैं।
Star Public News Online Latest News