कोरोना काल में रक्षाबंधन की तैयारी: कोरियर से राखी, वीडियो कॉल से सुरक्षा वादा और वर्चुअल आरती*

एस पी न्यूज(सवांददाता)गोरखपुर के अलीनगर में रहने वाली अल्पना अग्रवाल के तीन भाई हैं और तीनों ही गोरखपुर से दूर हैदराबाद, मुम्बई और चेन्नई में रहते हैं। तीनों भाई अपनी बहन को इतना प्यार करते हैं कि हर साल रक्षाबंधन पर बहन के पास आ जाते हैं लेकिन इस वक्त चारों तरफ कोरोना महामारी फैली हुई तो बहन अल्पना ने भाइयों को गोरखपुर आने से मना करते हुये उनके नाम की राखियां..मुम्बई, चेन्नई और हैदराबाद रवाना कर दी हैं*।

*ये कहानी सिर्फ अल्पना की ही नहीं है बल्कि हर उस बहन की है जो जिसका भाई दूसरे शहर में है। बहनें स्वयं कह रही है कि भाई इस साल तुम राखी बंधवाने नहीं आना। भाई तुम वीडियो कॉल से सुरक्षा का वादा करना और मैं कोरियर से ही तुम्हे राखी भेज दूंगी। रक्षाबंधन 3 अगस्त को हैं। गोरखपुर में रह रही बहनों ने बाहरी शहर दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, वाराणसी, फैजाबाद, पडरौना में राखियां भेज दी हैं और रक्षाबंधन के दिन वीडियो कॉल के माध्यम से बहने भाइयों से सुरक्षा का वादा लेंगी वर्चुअल आरती उतारेंगी*।

*विदेशों से भी गोरखपुर पहुंची राखियां*
*गोरखनाथ इलाके अमित की बहन यूरोप रहती हैं। रक्षा बंधन में बहन का आना मुश्किल है तो उन्होंने 10 दिन पहले ही अमित के लिए राखी भेज दी है। शास्त्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले अरविंद पाण्डेय की बहन दुबई में रहती है। अरविंद ने बताया कि बहन की राखी कुरियर से घर तक पहुंच चुकी है। अब रक्षा बंधन के दिन वीडियो कॉल के माध्यम से बहन के सामने ही राखी बंधवाऊंगा।  इसी तरह जो गोरखपुर में रहने वाली बहनें भी यहां से विदेशों में राखी भेज रही हैं।*
*राखी की तरह गिफ्ट भी कोरियर से आये
रक्षा बंधन भाई का बहन का पवित्र त्योहार है। इसलिए इस त्योहार में भाई भी सुरक्षा का वादा देकर बहनों को अपनी क्षमता के हिसाब से अच्छा गिफ्ट देते हैं। इस बार जो लोग अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वे कुरियर से गिफ्ट भेज रहे हैं। साड़ी, सूट और मंहगी ज्वेलरी के रूप में तोहफे बहनों को कुरियर से भाई भेज रहे हैं। इन सब के बीच कुरियर एजेंट का भी काम और जिम्मेदारी बढ गई है*।

*कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये भाइयों को आने से मना कर दिया है। खुद भी मार्केट नहीं गई ऑनलाइन ही राखियां खरीद कर अपने तीनों भाइयों को मुम्बई, चेन्नई और हैदराबाद भेज दी।*
अल्पना अग्रवाल
*मैंने अपने भाई से कह दिया है इस समय कहीं भी न निकले और खुद को सुरक्षित रखे। मेरा भाई कोलकाता में है इसलिए मैंने कोरियर से राखी भिजवा दी है। रक्षाबंधन के दिन वीडियों कॉल पर भाई से बात कर लूंगी।*शिल्पा अग्रवाल*

जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …