कोरोना हॉटस्‍पॉट गांव में बैरियर पर रोकी बारात, जानिए कैसे हुआ निकाह

नौतनवा(महराजगंज)*कोरोना काल में लोग तरह-तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसकी एक बानगी महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार गांव में शुक्रवार को देखने को मिली। इस गांव में एक लड़की की बारात शुक्रवार को दिन में ही खलीलाबाद के महुली गांव से आई थी*गांव में बारातियों के स्वागत की पूरी तैयारी थी लेकिन बारात जैसे ही गांव के बाहर लगाए गए बैरियर पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने सभी गाड़ियों को रोक दिया। कहा कि बड़हरा बरईपार कोरोना का हॉटस्पॉट है, इसीलिए सील गांव में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।*
*पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद इसके बाद दूल्हा समेत सभी बारातियों में मायूसी छा गई। दुल्हन के परिवारीजन और ग्रामीण भी आए। बारातियों को गांव में जाने देने की इजाजत मांगने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाइड लाइन का हवाला देते हुए बारातियों को गांव में एंट्री नहीं दी। इसके बाद बीच का रास्ता निकाला गया।*
*निकाह करने बाइक से पहुंचा दूल्हा
कई दौर की वार्ता के बाद यह तय हुआ कि बैरियर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारातियों को जलपान और भोजन कराया जाएगा। केवल दूल्हा बाइक से निकाह करने गांव में जाएगा। इस पर सभी तैयार हो गए। दूल्हा कार से उतर निकाह के लिए बाइक से गांव में पहुंचा। बैरियर पर ही बारातियों का स्वागत सत्कार शुरू हुआ।*
*कोरोना का हॉटस्पॉट है बड़हरा बरईपार
श्यामदेउरवा क्षेत्र का बड़हरा बरईपार गांव कोरोना का हॉटस्पॉट है। दुल्‍हन के परिवारीजनों का कहना है कि शादी के लिए कई दिन से खरीदारी जारी थी। गांव में घुसते वक्‍त कई बार पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की थी। उन्‍हें बताया गया था कि बेटी की शादी है। उसी के लिए सामान खरीद कर लाया जा रहा है। तब पुलिसकर्मियों ने रोका नहीं था इसलिए ऐसा लगा था कि बारात को भी नहीं रोका जाएगा। इसी गलतफहमी में आवश्यक अनुमति नहीं ली गई। शुक्रवार को दो बोलेरो और एक कार से बाराती और दूल्हा पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।*

*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …