ठूठीबारी (महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र ग्रामसभा भरवलिया के समीप नदी के पास मछली मारते समय एक युवक डूबा,परिजनों में मचा कोहराम। मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस युवक के खोजबिन में जुटी।
बताते चले कि ग्राम सभा भरवलिया के बड़का टोला निवासी चंद्रभान पुत्र दहारी उम्र (40) मंगवार करीब 6 बजे शाम को अपने गाँव के कुछ लोगो के साथ भौरहिया नाला में मछली मार रहा था कि अचानक पैर फिसलने से नदी में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर परिजनों के अलावा आस पास के लोगो की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी गई । वही कुछ ग्रामीणों की मदद से काफी देर खोजा गया लेकिन युवक का पता नही चला सूचना पाकर पहुँची ठूठीबारी कोतवाली प्रशासन निचलौल सीओ व एसडीएम अभय गुप्ता तहसीदार राहुल भट्ट ,नायब तहसीदार रवि सिंह व लेखपाल मनीष पटेल सहित गांव के ग्रामीण मौके पर पहुच कर डूबे युवक का खोजबीन जारी कर दी।
ठूठीबारी सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News