Breaking News

ठूठीबारी मे लॉकडाउन पालन  को लेकर दिनभर रहा  पुलिस का पहरा

ठूठीबारी (महराजगंज) :- कोरोनो को लेकर पुलिस प्रसाशन अलर्ट है । जिससे की प्रसाशन लॉक डाउन को लेकर लेकर कमर कस लिया है जो कि  पुलिस प्रशासन द्वारा गस्त जोरो पे चल रहा है। जो क्षेत्रो में जाकर लोगो को घरों में रहने व बहुत लॉक डाउन में अनावश्यक की तरफ घूमने पर बर्दाश नही की जाएगी।   सरकार व प्रशासन के द्वारा निर्देश को अमल करें । जिससे कोरोना की कहर आप के बीच न आ जाए क्योंकि कोरोना ये छूआछूत से फैलती है। आपकी सुरक्षा आपके हाथ मे है । जिससे पुलिस जवानों द्वारा बताए गए कोरोना के बचाव का पालन करें अनावश्यक की तरह न घूमे व जहां तक सम्भव व घर के अंदर रहे ।  कोरोना को घटाने में मदत करे ।  पुलिस  प्रशासन द्वारा निर्देश का पालन करे इसको सफल में अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है। जिससे सभी के सुरक्षा में लगे पुलिस प्रसाशन  गस्त के दौरान राहगीरों को जागरूक कर रही है। वही लॉक डाउन को सफल बनाए । प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण ने घर मे रहने के लिए अपील कर मास्क लगाने के लिए जोर दिया। वही प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद , उप निरीक्षक अजित कुमार , एसआई वीरेंद्र सिंह, सुजीत शर्मा होमगार्ड आदि मौजूद रहे ।

ठूठीबारि सवांददाता- श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …