एस पी न्यूज(महराजगंज) 11 जुलाई जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 6 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, 2 सी एच सी रतन पुर, एक सदर, एक बरिया परतवल, एक पुलिस लाइन, एक फरेंदा, से है। जिन्हे इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व आज ही 10 कोरोना मरीज और पाये गये थे। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 270, कोरोना सक्रिय मामले 107 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 160 है।
सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News