करंट लगने से आलू प्याज व्यवसाई और दिहाड़ी मजदूर की मौत

सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में आलू प्याज व्यवसाई की प्याज सुखाते समय पंखे में करंट आने से दो लोगों की मौत। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा निवासी लक्ष्मी पुत्र रामसकल(25),एवं बेचू रौनियार(45),मंगलवार की शाम सात बजे भागाटार स्थित कमरे के मकान में प्याज को तूफानी पंखे से सूखा रहे थे।अचानक तूफानी पंखा दोनो के ऊपर गिर गया दोनो व्यक्ति पंखे के नीचे दब गये।पंखे में करंट उतरने से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।कमरे में गयी मकान मालकिन कुवारी देवी ने देखा तो शोर मचाया।चौकी प्रभारी सिंदुरिया दिनेश कुमार का कहना है दोनों व्यक्तियों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

 

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …