सेनेटाइजर व मास्क बनाने की विधि बताया

टिकर परसौनी(महराजगंज) चौक बाजार में दिग्विजयनाथ कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने सोमवार को ग्रामीण महिलाओं को घर पर नीम, तुलसी, एलोवेरा, फिटकरी व कर्पूर से सेनेटाइजर व घर में पड़े कपड़े से मास्क बनाने के लिए जागरूक करते हुए उसे बनाने का विधि सिखाया। और लोगो को मास्क लगाने व हाथ को साबुन या सेनेटाइजर से धोने का अपील किया। इस दौरान ग्रामीण महिला प्रभावती, श्यामली राव, उजाला गौड़, शकुंतला देवी, कमलावती, सरस्वती, अखला आदि महिलाएं मौजूद रही।

संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …