टिकर परसौनी(महराजगंज)मिठौरा विकास खंड क्षेत्र के एक गांव की एक युवती गांव के ही प्रेमी के साथ फरार हो गयी। पिता ने प्रेमी व प्रेमी के दो दोस्तों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम सम्बन्ध था। दोनों में प्रेम परवान चढ़ता गया और दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए। शुक्रवार को देर शाम फरार हो गये। युवती के पिता ने अपने रिश्तेदारों के घर ढूढा लेकिन उसका कही पता नही चला। किसी तरह पता चला कि वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी है तो पिता ने रविवार को थाने में लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवायी करने की मांग किया है। थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा है। आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News