*मौके पर तीन पकड़े और तीन भागे*
*कोंच(जालौन):-लॉक डाउन में जुआ खेलना जुआरियो को उस समय भारी पड़ गया जब किसी ने क्षेत्र में जुआ होने की सूचना दी मोके पर जनता को लॉक डाउन का पालन कराने में लगे सुरई चौकी प्रभारी रामजी दुबे ने विना देर किये बताये गये स्थान पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और जुआ खेल रहे तीन लोगों को पकड़ लिया और तीन जुआरी मोके का फायदा उठाते हुये भाग गये मिली जानकारी दोपहर के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मालवीय नगर निवासी सुल्तान के खेत मे जुआ खेला जा रहा जिस पर सुरई चौकी के प्रभारी राम जी दुबे अपने हमराही सिपाही शीशपाल सिंह कुंतल आदि के साथ मिलकर जुये अड्डे पर छापा मारा जिसमें मोके पर रोहित पुत्र राज कुमार राजा व सलमान उर्फ नन्हू पुत्र महबूब निवासी गण मालवीय नगर कोंच को गिरफ् तार कर लिया वही जुआ अड्डे से तीन जुआरी नदीम,आरिफ व बाबू मौके से भाग जाने में सफल हो गये मोके पर पुलिस ने माल फड़ व जामा तलाशी में नो सो साठ रुपये बरामद किये पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों पर 13 जी एक्ट के अंर्तगत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है।।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News