*कानपुर से जीजा के साथ ट्रक से पहुंची थी किशोरी अपने घर*
गोरखपुर(एसपी न्यूज):-गोरखपुर देवरिया महाराजगंज के बाद अब कुशीनगर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया है अब गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में कोरोना मरीज मिल चुके हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ढांढा गांव के बेलवानिया टोला निवासी 16 वर्षीय किशोरी की वरुणा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट है यहां बता दें कि किशोरी कानपुर के आसरा आवास कॉलोनी हर्ष नगर निकट ब्रह्म नगर चौराहा से 30 अप्रैल को चलकर 1 मई को अपने जीजा के साथ ट्रक से कुशीनगर पहुंची थी वह वहां रह कर पढ़ाई करती थी 2 मई को ग्रामीणों को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग की संदेह होने पर उसे सेवरही सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन करा दिया वहां से उसका सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया वहां से सोमवार को इसकी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं मिली तो दोबारा नमूना लेकर भेजा गया जहां मंगलवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है
*गांव को प्रशासन ने करवाया सील*
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम धारा खुर्द और बिलोनिया को चारों तरफ से सील कर दिया है स्वास्थ विभाग की टीम ने किशोरी के माता-पिता को भाई को भी से हो रही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में प्राइमटाइम कर दिया है वहीं किशोरी के जीजा को भी पुलिस ने से हो रही सीएससी के आइसोलेशन वार्ड में 110 करने के साथ ही उसके घर के पीछे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है घर ना आकर सीधे निकले जीजा ने अपनी छोटी साली को एक युवक के साथ बाइक से गांव से भिजवा दिया था प्रशासन ने बाइक चालक समेत परिवार के 5 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है गांव में एसडीएम प्रमोद तिवारी सहित संबंधित अधिकारी पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं