Breaking News

*गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर मिला महिला संग तीन मासूम बच्चियों के शव*

गोरखपुर(एसपी न्यूज):- गोरखपुर जनपद की पिपराइच थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मां के साथ तीन मासूम बेटियों का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद की घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के उनौला रेलवे स्टेशन के पास की है फिलहाल पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को पिपराइच थाना क्षेत्र के उनौला रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर महिला समेत तीन बच्चियों का क्षत-विक्षत शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पिपराइच पुलिस पहुंच गई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के उनौला अव्वल गांव निवासी पूजा 32 वर्ष उसकी तीन पुत्रिया सारिका (9) सिमरन (7) और सौम्या(5) वर्ष के रूप में हुई है फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है थाना प्रभारी प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या का मामला है मृतक महिला का प्रेम विवाह किया था पति पत्नी का आपसी विवाद मामले की जांच की जा रही है
*10 वर्ष पूर्व हुआ था महिला का प्रेम विवाह*
बताया जा रहा है कि मृतक महिला 10 वर्ष पहले पिपराइच थाना क्षेत्र के उनौला अव्वल गांव निवासी अजय निषाद के साथ प्रेम विवाह किया था जिससे तीन पुत्रियां हुई थी वही धीरे-धीरे अजय शराब का आदी हो गया जिससे पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था पति गांव में ही रहकर मजदूरी करता है फिलहाल पति व मृतका के मायके वालों की घटना की सूचना मंगलवार की सुबह हुई है

*स्टार पब्लिक न्यूज़*
*पी एल यादव*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …