ठूठीबारी(महाराजगंज):-ठूठीबारी कस्बे में स्थिति दन्त चिकित्सक डॉक्टर अनिल तिवारी की पत्नी नीता तिवारी ४० वर्ष की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिनले पर पहुंची ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न 3बजे के लगभग स्थानीय डाक्टर अपनी पत्नी को घर से अपने निजी साधन से निचलौल सीएचसी ले गये।उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया। जहा रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना अस्पताल से कोतवाली को प्राप्त हुई।जैसे ही घटना की सूचना रविवार स्थानीय कोतवाली पुलिस को हुई वह आनन फानन में मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
*संवाददाता-श्याम निगम*
Star Public News Online Latest News