Breaking News

लखिमा थरुआ में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज – कटहरा मार्ग पर लखिमा थरुआ गांव के पास रविवार की दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा गांव निवासी मंजीत व दिनेश जरूरी कार्य से कटहरा खास जा रहे थे। अभी वे लखिमा थरुआ गांव के पश्चिम ईंट भट्ठा के पास पहुंचे थे कि सामने से मिट्टी लादकर आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनके परिजन, पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर उचित करवाई किया जायेगा।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

दुबई में बागापार के युवक की मौत, एम्बुलेंस से गांव पहुंचा शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा गांव निवासी …