सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा परसा राजा में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने विकसित भारत –जी राम जी योजना के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत अब मजदूरों को 100 दिन के स्थान पर 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकेगी। उन्होंने श्रमिकों से समय पर कार्य मांगने और जॉब कार्ड को अद्यतन रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि बाल विवाह सामाजिक अपराध है, जिसे रोकने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों से इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। ग्राम चौपाल के दौरान लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। विभिन्न योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्रीकांत शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी ,सचिव अशोक कुमार निगम, ग्राम प्रधान योगेंद्र यादव,एपीओ अंकित कुमार श्रीवास्तव ,समाज कल्याण अधिकारी,सफी आलम, विनोद वर्मा, पूर्णिमा, आरती पांडेय, सुनिता पटेल,लखनावती,मीरा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News