Breaking News

सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

सिसवा बाजार(महराजगंज) सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल टोला मिसकरी में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हास्य कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों पर दी गई शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गिरजेश जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सोमनाथ चौरसिया, प्रमोद जायसवाल, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. रामाशंकर यादव एवं गौतम सिंह शामिल रहे। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा एवं प्रधानाचार्या सोना रौनियार ने बताया कि बच्चों ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम की तैयारी की थी। उत्सव शाम तीन बजे तक चला, जिसमें अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

जिला प्रभारी-विजय कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट

Check Also

पांच माह से मानदेय न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

🔊 Listen to this सिंदूरिया(महराजगंज)विकास खण्ड सदर के ग्राम रोजगार सेवकों ने सदर विकासखंड पर …