महराजगंज।बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों तथा दीपू दास नामक एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के नेतृत्व में महराजगंज में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन हरिशंकर प्रताप कुशवाहा (स्टार भईया) जिला सहसंयोजक तथा आदित्य उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुआ। संगठन के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं से संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है। इसी क्रम में शाम करीब 4 बजे सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर परिसर से जुलूस निकाला। जुलूस सक्सेना चौराहा, अमूर्तिया चौराहा होते हुए पुनः सक्सेना चौराहे पर पहुंचा, जहां बांग्लादेश के यूनुस ख़ान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की यूनुस ख़ान सरकार के शासन में हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। साथ ही संगठन ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए और संबंधित सरकार पर प्रभावी दबाव बनाया जाए। इस प्रदर्शन में विहिप–बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रमुख रूप से अरविंद जी, संदीप जी, अवनीश पटेल जी, शिवा पटेल जी, सुनील पासवान जी, हरेंद्र आर्य जी, चंदन जी, राकेश पाण्डेय जी, राहुल पासवान जी, बबलू सिंह जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News