Breaking News

दुबई में बागापार के युवक की मौत, एम्बुलेंस से गांव पहुंचा शव

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा गांव निवासी एक युवक की दुबई में मौत हो गई थी। शनिवार को युवक का शव एंबुलेंस से शनिवार को बागापार टोला बरईठवा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा निवासी कन्हैया पुत्र मुरारी प्रसाद वर्मा रोजी रोटी के सिलसिले से दो माह पूर्व खाड़ी देश दुबई गए थे। वहां वे एक कंपनी में मजदूरी का कार्य करते थे। विगत छह दिसंबर को दुबई से परिजनों के पास काल आया कि कुछ दिन पूर्व कन्हैया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। जैसे ही परिजनों को कन्हैया के मौत की खबर मिली, उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक के मौत की सूचना के बाद परिजन उनके शव को दुबई से घर लाने की तैयारी में जुट गए। सूचना मिलने के 15 दिन बाद शनिवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जो जहां था, वहीं से मृतक के घर की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई। सब लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

पांच माह से मानदेय न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

🔊 Listen to this सिंदूरिया(महराजगंज)विकास खण्ड सदर के ग्राम रोजगार सेवकों ने सदर विकासखंड पर …