Breaking News

एसडीएम के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

क्रासर। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम, आंदोलनकारियों से एक घंटे हुई वार्ता

झनझनपुर (महराजगंज )दो सूत्रीय मांगों को लेकर केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय माता मंदिर पर शुक्रवार से शुरू हुआ जन आंदोलन उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार एवं सिंचाई खंड द्वितीय के सहायक अभियंता जितेंद्र पटेल के आश्वासन पर देर रात स्थगित हो गया। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार और धरने का नेतृत्वकर्ता जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं ग्रामीणों से करीब एक घंटे तक वार्ता चली। धरने पर बैठे लोग अपनी मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया, तब तक आंदोलन ख़त्म नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा। किसानों की भूमि का मुआवजा देते हुए बंधे का निर्माण करवाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कल से इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी बात पर अधिकारियों और आंदोलनकारियों में सहमति बनी और अधिकारियों के आश्वासन पर अनिश्चिकालीन धरना स्थगित हो गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन, अंगद चौहान, विद्यासागर यादव, हरीश आर्य, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गणेश चौहान, शैलेश यादव, राजकुमार राय, दुर्गेश यादव, राकेश यादव, पन्नेलाल आदि मौजूद रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

दुबई में बागापार के युवक की मौत, एम्बुलेंस से गांव पहुंचा शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा गांव निवासी …