Breaking News

आवास की मजदूरी न मिलने पर लाभार्थियों ने की शिकायत

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा किशनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की मजदूरी न मिलने से लाभार्थियों में आक्रोश है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और खंड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। लाभार्थी रामप्रीत चौहान, मदन चौधरी, शिवराज यादव, नन्हे गौड़, बुखारत सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आवास पूर्ण किए हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन योजना के तहत मिलने वाली 90 दिन की मजदूरी अभी तक उनके खाते में नहीं आई है। इस कारण लेबर और मिस्त्री लगातार धनराशि मांग रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं। हालात यह हैं कि कई लाभार्थियों को घर छोड़कर बाहर जाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार रोजगार सेवक से शिकायत की, लेकिन उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि अब मजदूरी नहीं मिलेगी।
इस पर खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …