महराजगंज:- महराजगंज जिले के निचलौल तहसील पर मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा भागाटार के लोगों द्वारा भागाटार की पोखरी नीलामी में हुई अनियमितता बरती गई है इसे जाँच हेतु तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन आज से प्रारम्भ की गई-
प्रहलाद गुप्त के नेतृत्व में गाँव के लोगो के साथ अनशन शुरू किया गया
बता दे की ग्राम सभा भागाटार में रकवा नं0- 562 पर 1.206 हेo एo राजस्व अभिलेख में व मैके पर पोखरी स्थित है जो दिनांक:- 29/06/2017 को मत्सय पालन हेतु नीलामी हुआ था जो संतोष पुत्र रामधनी ग्राम भागाटार,टोला-अमतहा ने लिया है ! परन्तु 1/4 प्रथम शुल्क जमा रसीद प्राप्त करने के बाद लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिली भगत से आज तक दूसरी किस्त जमा कर रसीद नही लिया गया जिससे ग्राम व राजस्व विभाग को भारी नुकसान हुई है और ग्राम सभा में जितनी पोखरी है सभी का यही हाल है ग्राम में जितनी भी पोखरी है सब की नीलामी गलत तरीके से हुई है पोखरी नीलामी में हुई। अनियमितता की जाँच कर उचित कार्यवाही हेतु निचलौल तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन |
Check Also
सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल
🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …