तहसील परिसर से मोटरसाइकिल चोरी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

निचलौल(महराजगंज)तहसील परिसर में एक चोर ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब हरपुर कला निवासी अविनाश प्रजापति की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 56 AL 6538) चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अविनाश किसी कार्यवश तहसील आए थे और उन्होंने परिसर में ही अपनी बाइक खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब वह लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब मिली। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना पाकर पीड़ित ने तत्काल निचलौल थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द से जल्द बाइक बरामद करने की मांग की है। वहीं, तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …