निचलौल(महराजगंज) मनरेगा में अब बिना काम किए मजदूरों की हाजिरी नहीं लग पाएगी। सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मजदूरों की काम करते हुए दिन में दो बार मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी लगाने का निर्णय लिया है। आदेश को ताख पर रखकर पौकवली कला गांव में बिना कार्य कराए फर्जी भूगतान कराने का लिखित शिकायतीय पत्र देकर त्रिलोकी नाथ ने जांच का मांग किया। शिकायतकर्ता नें अपने शिकायती पत्र में लिखा की ऑनलाइन हाजिरी का समय सुबह 6 बजे से 11बजे तक प्रथम पाली का हाजिरी लगा कर चार घंटे के अंतराल में दूसरी पाली का हाजिरी लगाने का शासनादेश हैशासनादेश की उड़ाई गई धज्जियां हाजिरी रात 10: 30 बजे लगाया गया। त्रिलोकी नाथ ने गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा की सचिव एवम प्रधान सहित रोज़गार सेवक के धाधली से बिना झाड़ी सफाई व वृक्षारोपण कराए फर्जी भूगतान करा लिए इसकी जानकारी ऑनलाइन देखने को मिला । सूत्र ने बताए एक ही फ़ोटो को तीन गांव में लगा कर रोजगार सेवक ऑनलाइन हाजिरी लगाते जबकि कार्यस्थल पर मजदूरों की हाजिरी लगानी है इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी का कहना है की जांच कर दोसियो के खिलाफ़ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News