सिंदुरिया(महराजगंज) सदर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर में स्थित डॉ विनय शुक्ला की क्लीनिक पर दवा कराने आए व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई चोरी हुई मोटरसाइकिल सिंदुरिया चौराहे के स्टेट बैंक के पास पान की दुकान के बगल में खड़ी पाई गयी। पुलिस ने लावारिस रूप में बाइक को बरामद किया है। बाइक फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरानगर टोला विशुनपुरवा निवासी संतोष पुत्र हरिराम अपने पत्नी बेचना देवी का दवा कराने महराजगंज डॉ विनय शुक्ला के वहां आया था। कुछ समय के बाद खड़ी स्थान से बाइक गायब हो गई।
अगल- बगल पूछताछ करने के बाद भी बाइक न मिलने पर पीड़ित ने सदर कोतवाली में लिखित शिकायत किया। चोरी हुई बाइक सिन्दुरिया में सुबह लावारिस रूप में खड़ी थी आस पास के लोगों में यह चर्चा होने लगी कि किसकी बाइक है तभी यह सूचना किसी ने थाने पर दे दी पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया रविवार की लगभग आठ बजे रात से ही भारतीय स्टेट बैंक के बगल में पान की दुकान के समीप से स्प्लेंडर बाइक यूपी 56ए एच 4491 को लावारिस अवस्था में किसी ने छोड़कर चला गया था। पुलिस ने बाइक जब्त कर सदर कोतवाली को भेज दिया इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी आनंद गुप्ता ने बताया कि रविवार को दिन में लगभग 12 बजे नगर के स्थित डॉ शुक्ला के वहां से मोटरसाइकिल चोरी हो गईं थी जो आज सुबह बाइक को बरामद कर उसके स्वामी को सौप दिया गया।
Star Public News Online Latest News