बरालोकपुर में चलेगा बुलडोजर

डीएम के आदेश के बाद होगा कार्य शुरू

बसरेहर(इटावा):-बसरेहर विकास खंड क्षेत्र में बाईपास 4 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ीकरण

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के इटावा से बरेली हाईवे चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन बसरेहर कस्बा में बाईपास का निर्माण कार्य पर किसानों ने लगाई रोक बताते चलें कस्बा बसरेहर में करीब 4 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ीकरण के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था इसमें करीब 300 किसान के दायरे में बाईपास का काम चल रहा था जिसमें से 200 प्लस किसानों की जमीन का मुआवजा अभी नहीं मिला जिसके कारण किसानों ने बाईपास पर चला कार्य को बंद करा दिया किसान जंग बहादुर अभिनंद डीलर सुधा देवी विशाल सिंह गयादीन पांडे राजकिशोर पाल गौरव मिश्रा सौरभ मिश्रा सहित तमाम किसानों की मांग है जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाएगा तब तक कार्य नहीं होने देंगे इंजीनियर प्रज्ञानंद द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया पहली लिस्ट में 38 किसानों का मुआवजा मिल चुका अब जो बाकी बचा है वह 8 दिन में सभी किसानों का भुगतान जल्द हो जाएगा और बरा लोकपुर में जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद बहुत जल्द बुलडोजर चलेगा इस बरेली हाईवे पर नई मंडी पर एक साइड और बरा लोकपुर दो जगह है जहां पर बुलडोजर चलेगा इस बरेली हाईवे पर 128 करोड़ का निर्माण किया जाएगा जिसमें चार नहर के पुल और बंबा के पुल और 8 छोटी छोटी माइनर की पुलिया बनाई जा रही है इस बरेली हाईवे को तैयार करने में करीब डेढ़ साल का समय मैं तैयार किया जाएगा।

जिला प्रभारी इटावा विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …