सिंदुरिया (महाराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में प्रभात फेरी एवं मेराथन का कार्यक्रम शुरू हुआ। मेराथन मोरवन ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के निकट समाप्त हुआ। मैराथन
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रोजगार सेवक पंचायत मित्र शामिल रहे। लोगों के साथ एडीओ पंचायत सुरेश कनौजिया आईएसबी विजय प्रताप सिंह और सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे मोरवन के प्राथमिक विद्यालय में देशभक्ति के नारे को लगाते हुए सभी लोगों ने प्रवेश किया विद्यालय परिसर में जलपान की व्यवस्था थी सभी लोगों को जलपान कराने के बाद एडीओ पंचायत और आईएसबी विजय प्रताप सिंह ने मैराथन में शामिल तीन विजेताओं को पदक से सम्मानित किया प्रथम स्थान अंबरीश चौधरी पंचायत सहायक कसमरिया दूसरा स्थान मोहन लाल प्रजापति रोजगार सेवक पतरेगवा,तीसरा स्थान निखिल सिंह पंचायत सहायक गनेशपुर को मिला।इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया।
Star Public News Online Latest News