बृजमानगंज (महराजगंज)जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने धानी ब्लाक के सभी गांव को सूखाग्रस्त घोषित कराने जाने को लेकर उप जिलाधिकारी फरेंदा को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने ज्ञापन में जिक्र किया कि बारिश ना होने के कारण धानी ब्लॉक के समस्त किसान बहुत हैरान व परेशान है डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं जिसके कारण किसानों में अपने खेतों में पानी चलाने में असमर्थ जाहिर की है समय से बारिश ना होने के कारण धानी ब्लॉक में धान के फसल की रोपाई नहीं हो पा रही है तथा धान की बीज खेत में पानी ना होने के कारण सूख गई है ऐसी स्थिति में धानी ब्लॉक के सभी गांव को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना आवश्यक है जिससे समस्त किसान सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर सकें आपसे अनुरोध है कि उक्त धानी ब्लॉक के सभी गांव की जांच कराकर सूखाग्रस्त घोषित करवाने का काम करें जिससेजनता जनार्दन के नुकसान का कुछ सहूलियत मिल सके।इस अवसर पर रमेश कुमार, बाबूलाल ,पप्पू गुप्ता, पवन कुमार दीपक,, झिनकू, भागीरथी , हुबलाल आदि उपस्थित रहे।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट