गडौरा(महाराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा भरवलिया में त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल जुहा यानि बकरीद धूमधाम से मनाया गया। रविवार को मुसलमानों ने शहर सहित ग्रामीण इलाके के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा कर अल्लाह ताला से अपनी खैरियत की दुआ मांगी। बकरीद के दिन नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोग ईदगाह व मस्जिद पहुंचने लगे थे। शहर के विभिन्न ईदगाहों सहित मस्जिदों में नमाज अदा के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।ईदगाहों में लगी रही भीड़ : नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही शहर के विभान्न ईदगाहों में लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चे रंग बिरंगे कपड़े में तथा बड़े-बुजुर्ग सादे कपड़े पहनकर ईदगाह पहुंचे। ग्राम सभा भरवालिया के ईदगाह में लोग काफी संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। वही अन्य समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंच कर बकरीद की शुभकामनाएं दी। सुबह से ही ईदगाह व मस्जिद के बाहर मेला लगा था। चाट चाऊमीन, खिलौने, बैलून की दुकानें सजी थी। जिन दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगी रही इस मौके पर, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी संजय दुबे, कॉन्स्टेबल राजू यादव, भरवलिया गांव के लोग मौलान रहमतुल्लाह ,मोसाहेब अंसारी, वाहिद अली, अब्दुल कादिर, मुख्तार अंसारी, युसूफ अंसारी, आदि मौजूद रहे
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News