बृजमनगंज(महराजगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैयाकोट में बृजमनगंज पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कई कुंतल लहान बरामद किया गया जिसे पुलिस प्रशासन ने अपने ही सामने लहान को नष्ट किया प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार चिरैयाकोट में अवैध शराब बनाने का सूचना मिलते ही यस आई दिव्य प्रकाश मौर्य की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर लहन को बरामद करके उसे नष्ट कर दिया पुलिस प्रशासन का छापा पड़ते ही शराब बना कर बेचने वाले घर पर ताला लगाकर भाग गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गांव के अगल बगल खेतो में तलाशी अभियान चलाया तो कई जगहों पर कई कुंतल लहन बरामद हुआ इधर मौका पाते ही पीने वाले लोग भागने में सफल रहे।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-
अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News