बृजमनगंज(महराजगंज)विकास खंड बृजमनगंज के सोना बंदी सचिवालय के सभागार में मंगलवार को सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेकथ्रू द्वारा नारी शक्ति संगठन की महिलाओं के साथ एक दिवसीय बैठक किया गया जिसमें मां स्ट्रांग बनेगी तो बेटी भी आगे बढ़ेगी थीम पर चर्चा की गई इस बैठक में 25 ग्राम पंचायतों की महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और सरकारी टोल फ्री नंबर 1090, 1081, 112, 1098 सहित जिसमें नारी संघ शक्ति संगठन से सलोनी, मीना राजमणि, कौशल्या माधुरी सहित सोना बंदी के ग्राम प्रधान गुंजन पासवान सहित सभी को सेवा संस्थान का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के ट्रेनर सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों का भविष्य सजाने और सवारने में मां की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए यदि मां स्ट्रांग बनेगी तो बेटियां भी आगे बढ़ेगी और साथ-साथ मां के बचपन में देखे गए सपने पूरा करेगी इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक प्रदुमन पाठक नूतन अनुराधा रामेश्वर आदि मौजूद रहे।
बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News