अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया योग दिवस

बसरेहर(इटावा):-कटोरी देवी जूनियर हाईस्कूल में योग दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया इस योग दिवस में भैया बहिनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस कार्यक्रम में 78 भैया बहिनो ने भाग लिया। योगाचार्य के रूप में विवेक दुबे ने भैया बहिनों को योग से होने वाले लाभों को बताया एवं उनको करके दिखाया योग दिवस मनाने का कारण भी बताया ।बताया कि हम सब को रोज कम कम से कम 30 मिनट योगा जरूर करना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य कमलेश वर्मा, शिक्षक सर्वेश कुमार, रणवीर सिंह, शिक्षिका अनीता देवी,कर्मचारी मुकेश कुमार मौजूद रहें।वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस योग कार्यक्रम में काफी लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।योगाचार्य के रूप में प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जी सभी को योग कराया और योग दिवस के बारे में बताया साथ ही साथ योग से होने वाले लाभ को भी बताया उन्होंने बताया कि आज हमारा पूरा विश्व इस दिवस को मना रहा है इसमौके पर प्रबंधक सन्तोष यादव, जिला मंत्री ओमप्रकाश शाक्य, संजय मिश्रा एव अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …