Breaking News

जुमे की नमाज को लेकर नगर की सड़को पर हुआ पैदल मार्च

शांति व्यवस्था मे खलल् पैदा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे- एसडीएम

लोग अफबाहो पर कतई ध्यान न दे और शांति बनाये रखे- सीओ

अराजकता व अशांति किसी सूरत मे बर्दास्त नहीं-कोतवाल

कोंच(जालौन) जुमे की नमाज को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन एलर्ट रहा और सुबह से ही नगर की सड़को पर बड़ी संख्या में पुलिस पी ए सी जवानो के साथ पैदल मार्च निकला गया यह मार्च स्थानीय गल्ला मंडी से प्रारम्भ हुआ और नगर के मारकंडेश्वर तिराहा होते हुये बस स्टेन्ड होकर सागर चौकी पहुंचा और फिर यहाँ से मुख्य मार्ग होकर चंदकूआ तिराहा होकर स्टेट बैंक तिराहा और सीधा कोतवाली पहुंचा इस पैदल मार्च में पुलिस की बड़े वाहन सायं सांय हॉर्न बजाकर चलती रही हॉर्न की आवाज सुनकर नगर के लोग अपने अपने घरो से निकल सड़क पर आ गये इस पैदल मार्च में स्थानीय कोतवाली के कोतवाल बलिराज शाही एसएसआई आनंद कुमाऱ सिंह दरोगा राजकुमार सिंह विनय कुमार साहू संतराम कुशवाहा लालजी पाल बी एल आजाद सर्वेश कुमार यादव दीवाना राजा भैया दिनेश पाण्डेय सिपाही विकास यादव विवेक कुमार नीरज कुमार विकास पटेल राजेशसिंह राजेश वर्मा अमित कुमार विबेक कुमार प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …