गडौरा (महराजगंज) ठूठीबारी में पहली ही बरसात में बाई पास रोड की किनारे की सड़क दरकने लगी है। जिससे एक वर्ष पूर्व बनी टू लेन सड़क की गुणवत्ता की कलई खुलने लगी है। लोग करदाई संस्था निर्माण कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है कि अभी तो बरसात पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई भारी बरसात में सुरतेहाल किस तरह होगा। जबकि अभी नाली का काम आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया है। ठूठीबारी कस्बे के अंदर जाम की समस्या से निजात के लिए वर्ष 2021 में झरही नदी से नो मैन्स लैंड तक करीब चार करोड़ की लागत से 850 मीटर बाई पास रोड का निर्माण कराया गया। जिससे कस्बेवासियो को आवागमन में काफी राहत व कारोबार में मदद मिली। कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, समाजसेवी अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल, लक्ष्मी चौधरी, राधेश्याम पांडेय, कुलदीप निगम, प्रदीप निगम, संतोष रौनियार, योगेंद्र तिवारी आदि लोगो ने बताया कि सड़क बनाकर सुविधा दिया गया अच्छी पहल है। लेकिन मानक की गुणवत्ता का ख्याल भी रखा जाना चाहिए।पहली बरसात में सड़क का यह हाल है तो भारी बरसात में जाने क्या होगा। वही नाली निमार्ण कार्य को अति शीघ्र पूरा कर जनता के सुविधाओ का भी ध्यान रखा जाय।
गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News