होम गार्ड करता हैं थानेदारी पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर हजारों रूपये की मांग करना पड़ा भारी हुई शिकायत

निचलौल(महराजगंज)निचलौल थाने में कई बरसो तैनात होमगार्ड मनोज कुमार ने पासपोर्ट सत्यापन करने के लिए एक युवक से मांगी हजारों रूपये की रिश्वत। मनोज ने कहा तुमको सिस्टम क्या मालूम पैसा ऊपर तक जाता है और साहब का खर्चा भी देना है हम अपने बाल-बच्चा का पेट दाबकर अपने वेतन से पैसा देंगे क्या ।

युवक ने इसका टि्वटर के माध्यम से शिकायत किया है मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जांच का आदेश दिए हैं।
मनोज थाने के आफिस में बैठ कर बकायदा थानेदार के तरह थानेदरी भी करता हैं और तो और थाने के दीवान व मुंशी काम मुकदमा दर्ज करने से लेकर पासपोर्ट सत्यापन तक का काम करता हैं।
महराजगंज के पुलिस के सामने जो होमगार्ड मनोज को निचलौल थाने से उसका एक बार भी तबादला किसी अन्य जगह अभी तक नही हुआ।
पीड़ित इधर युवक अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए गिड़गिड़ा ता रहा सर पता रहता कि थाने में आकर भी पासपोर्ट सत्यापन के लिए पैसा देना होगा तो थाने क्यों आते सर दूर से आया हूं सर मेरे पासपोर्ट का सत्यापन कर दीजिए मैं गरीब हूं और जरूरी कागजात भी लाया हु इस पर मनोज होमगार्ड कहता है पूरा कागज देने से क्या होगा।
पैसे दो नहीं तो जाओ पासपोर्ट सत्यापन रिजेक्ट कर दूंगा फिर से प्रोसेस करना
निचलौल थाने के आफिस में 24 घंटे होमगार्ड मनोज का बैठना कई सवाल खड़ा करता हैं
आखिर व कौन बड़े अधिकारी है जो पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसे लेते हैं ?

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …