बृजमनगंज(महाराजगंज) बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया के टीकौली चौराहे पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया और सारे पूजा-पाठ की सामग्री दान पत्र में रखे हुए 1500 सौ से अधिक रुपए एवं सभी सामान एंपलीफायर पूजा आरती की थाली घंटी लेकर फरार हो गए ।सुबह जब मंदिर के पुजारी रामनरेश और दीनानाथ पूजा करने गए तब यह जानकारी हुआ की मंदिर में रखा हुआ सारा सामान गायब है शोर मचाने पर चौराहे के लोग इकट्ठा हुए और 112 नंबर कॉल करके पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर गांजा पीने वालों की संख्या ज्यादा रहता है इसलिए मंदिर में चोरी हुआ है।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट