कोंच(जालौन) एस डी एम राजेश सिंह व सी ओ शाहिदा नसरीन ने विधानसभा चुनाव को लेकर ग्राम सिकरी पचीपुरा छानी खकसीस औऱ गुरावती गांवो में जाकर बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया और कहा कि जो भी कमियां है उन्हें जल्द दूर किया जाये बूथ पर सभी जरूरी व्यवस्था पूरी होनी चाहिये मतदान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिये गाँव के लोगो से भी चुनाव के सम्बंध में बात चीत की ओर कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा करता हो तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News